न्यायिक दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर

2302
जर्जर इमारत

बीकानेरअन्तरराष्ट्रीय न्यायिक दिवस पर मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किए गए।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव राहुल चौधरी (अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट) की अध्यक्षता में लॉयल पब्लिक स्कूल, घड़सीसर में पैनल अधिवक्ता रुस्तम अली, पीएलवी मो. जरीफ कुरैशी द्वारा शिविर आयोजित किया गया। चौधरी ने यौन अपराधों से बालकों का सरंक्षण अधिनियम 2012, बाल विवाह निषेध अधिनियम, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम, नालसा व रालसा की जनकल्याणकारी योजनाएं, विधिक अधिकार व प्रत्येक व्यक्ति को भारतीय संविधान में प्रदत्त मौलिक व संवैधानिक अधिकारों के संबंध में जानकारी दी।

विधिक जागरूकता टीम के अधिवक्ता व पीएलवी सदस्यों द्वारा विभिन्न स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमें अधिवक्ता केदार सारस्वत, गणेश टाक, मुजफ्फर उस्ता, मनोजकुमार सिंह, चतुर्भुज सारस्वत, विजयपाल सिंह शेखावत, मनोज सुरोलिया तथा पैरालीगल वॉलियंटर्स प्रतिमा तिवारी, महबूबअली आदि कि सक्रियता विशेष रही। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अहमद अली ने इन शिविरों के प्रबंधन में भागीदारी निभाई।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.