बीकानेर। सोमवार शाम जिले में आए तूफान की चपेट में कई खम्भे, पेड़ आदि गिरने के समाचार मिले हैं। तूफान की चपेट में आने से जूनागढ़ के सामने लगी ट्रेफिक लाइट्स भी धराशायी हो गई। सुबह मौके पर पहुंचे जागरूक लोगों ने इन्हें जमीन पर गिरे देखा तो लोगों ने प्रशासन को सूचना दी। मौके पर पहुंचे सरकारी कारिन्दों ने इन लाइट्स को उठवा कर वहीं किनारे पर रखवा दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रेफिक लाइट्स लगे खम्भे नीचे से गल चुके थे। प्रशासन ने इनकी तरफ ध्यान नहीं दिया तो ये तेज हवा में धराशायी हो गए। फिलहाल ये ट्रेफिक लाइट्स जमीन पर ही किनारे रख दी गई हैं और यातायात रामभरोसे चल रहा है।










