बीकानेर क्राइम की प्रमुख खबरें- 9 नवम्बर 2018
बीकानेर thenews.mobilogicx.com जिले की पुलिस ने जुआरियों पर सख्ती से कार्यवाही करते हुए 20 जुआरियों को अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किया है। विशेषतौर पर झण्डी-मण्डी जुआ खेलते जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि दीपावली के अवसर पर लोग ये जुआ खेलते हैं। 6 पासों के इस खेल में रातो-रात वारे-न्यारै करने के लिए लोग यह जुआ खेलते हैं। हालांकि पुलिस की दबिश के चलते कई जगह रोक रही इसके बावजूद कई स्थानों पर यह खुलेआम जुआ खेलते भी पाए गए।
कोतवाली पुलिस थानान्तर्गत चाय पट्टी में ब्रह्मदेव भार्गव, रहमान अहमद, हरी भार्गव, कालू मोहम्मद को ताश के पतों पर जुआ खेलते पकड़ा व 10,100 रुपए बरामद किए। वहीं नया शहर पुलिस थाने में धर्मनगर द्वार के आगे सड़क पर सहीराम बिश्नोई, बच्छराज स्वामी, महेन्द्र सोनी, मुश्ताक अली, सहीराम जाट, संदीप पंवार को झण्डी-मण्डी जुआ खेलते गिरफ्तार किया तथा 11 हजार रुपए नगद बरामद किए। नया शहर पुलिस ने ही बिन्नाणी चौक में भी झण्डी मण्डी जुआ खेलते हुए राजकुमार व्यास को गिरफ्तार किया जिससे 4100 रुपए तथा दो गोटियां भी जब्त किए। गंगाशहर पुलिस ने सुजानदेसर स्थित रामदेव मंदिर के पीछे आसाराम सांखला, शिवकुमार माली, बाबूलाल माली से जुआ खेलते हुए 1050 रुपए जब्त किए दूसरी कार्यवाही करते हुए सुजानदेसर बगेची के पास लालचन्द नायक, जयन्त ब्राह्मण से भी जुआ खेलते हुए 1050 बरामद किए।
बीछवाल पुलिस ने भी जुआरियों को पकडऩे के अभियान में लालगढ़ स्टेशन रोड कृषि मंडी के पास से अजय साहनी, मूला साहनी, श्यामबली साहनी, मिथलेश साहनी को जुआ खेलते गिरफ्तार किया।
बाइक पर सवार दो भाइयों की टक्कर लगने से मौत
नापासर थानान्तर्गत तेजरासर के प्रहलादराम जाट ने अज्ञात बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है कि उक्त चालक ने गफलत व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए चचेरे भाइयों बीरबलराम, शीशपाल की मोटरसाइकिल को टक्कर मारी जिससे वे घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।











