बीकानेर। जल संसाधन मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री डॉ. रामप्रताप ने राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में बच्चियों को दूध पिलाकर राज्य सरकार की महत्त्वाकांक्षी ‘अन्नपूर्णा दूध योजना’ का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर डॉ. रामप्रताप ने कहा कि दूध में पोषण के सभी गुण विद्यमान हैं। प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तायुक्त दूध मिले तथा वे स्वस्थ रहकर अपने परिवार, समाज और देश के विकास में भागीदार बनें, इसे ध्यान रखते हुए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की पहल पर पूरे प्रदेश में यह योजना प्रारम्भ की गई है। इस अभिनव पहल के लिए मुख्यमंत्री का जितना आभार जताया जाए, कम है।
डॉ. रामप्रताप ने कहा कि अन्नपूर्णा दूध योजना के तहत पहली बार सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों को सप्ताह में तीन दिन दूध मिलेगा। प्रदेश की सभी 66 हजार 506 स्कूलों और मदरसों के 62 लाख से अधिक विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने अधिकारियों को दूध की गुणवत्ता बरकरार रखने की हिदायत दी तथा कहा कि इसकी नियमित मॉनिटरिंग हो। उन्होंने बताया कि गांवों में रजिस्टर्ड महिला दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों, अन्य रजिस्टर्ड सहकारी समितियों तथा महिला स्वयं सहायता समूहों से तथा शहरों में सरस डेयरी से दूध की खरीद की जाएगी।
जिला शिक्षा अधिकारी (प्राशि) उमाशंकर किराडू ने बताया कि जिले के 1 हजार 987 सरकारी स्कूलों के 1 लाख 91 हजार 442 विद्यार्थियों को सप्ताह में तीन दिन प्रार्थना के ठीक बाद दूध पिलाया जाएगा। इससे पहले प्रभारी मंत्री डॉ. रामप्रताप, जिला कलक्टर डॉ. एनके गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सवाईसिंह गोदारा, नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, सहीराम दूसाद, डॉ. हनुमान कस्वां ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीतसिंह, उपखण्ड अधिकारी नानूराम सैनी, जिला शिक्षा अधिकारी (माशि) दयाशंकर, सहायक निदेशक अशोक शर्मा, भूपसिंह तिवाड़ी, रमेश ओझा सहित शिक्षक, विद्यार्थी और आमजन मौजूद रहे। महारानी स्कूल की प्राचार्य डॉ. मीना शर्मा ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री ने साइकिल वितरण योजना के तहत छात्रा हिमांशी कंवर तथा शांति को साइकिलें प्रदान कीें।











