ग्यारह कुंडीय विष्णु महायज्ञ में उमड़ रहे श्रद्धालु

2465

महायज्ञ से सकारात्मकता का होगा संचार : पगला बाबा

श्रीडूंगरगढ़ thenews.mobilogicx.com मनुष्य जीवन में एकाग्रता हो, समृद्धि व संस्कारों का निर्माण हो तथा धर्म की रक्षा हो इसी उद्देश्य से ग्यारह कुंडीय विष्णु महायज्ञ का आयोजन किया गया है।

महायज्ञ के मुख्य यजमान अखिल भारतीय सारस्वत कुंडीया समाज अग्रणी महासमिति के प्रदेशाध्यक्ष जुगलकिशोर तावणियां ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सारस्वत समाज चैरिटेबल ट्रस्ट परिसर में गिरनारी पगला बाबा के सान्निध्य एवं आचार्य पंडित जयकिशन पुरोहित के संयोजन में चल रहे महायज्ञ का शुभारम्भ 29 अक्टूबर को हुआ जो कि 5 नवम्बर तक चलेगा।

आज शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र से भी श्रद्धालुओं ने यज्ञ परिसर में पहुंचकर परिक्रमा करते हुए सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। गिरनारी पगला बाबा ने बताया कि वैदिक मंत्रों से किया गया यज्ञ धार्मिक और वैज्ञानिक दोनों ही रूप से महत्वपूर्ण है। यज्ञ से जीवन में सकारात्मकता का संचार होता है। आध्यात्मिकता व संस्कृति के प्रति सबको सजग होना होगा तभी आने वाली पीढिय़ां संस्कारित होंगी।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.