गुप्ता कल संभालेंगे कलक्टर की जिम्मेदारी

2459
बीकानेर। अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) और वाणिज्यिक कर अधिकारी जैसी महती जिम्मेदारियों का बीकानेर में निर्वहन कर चुके डॉ. नरेंद्र कुमार गुप्ता यहां के जिला कलक्टर के तौर पर कल शुक्रवार, 11, मई, 2018 को पदभार ग्रहण करेंगे।
 भरतपुर के जिला कलक्टर पद से ही स्थानांतरित हो कर आ रहे गुप्ता बीकानेर के उनचासवें कलक्टर होंगे।
वसुंधरा राजे के मुख्यमंत्री कार्यालय में दो बार संयुक्त सचिव रह चुके डॉ. गुप्ता की इस चुनावी वर्ष में बीकानेर नियुक्ति चर्चा का विषय तो है ही, उम्मीदें भी विशेष जगाती है।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.