भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम इंग्लिश टीम पर हावी हो गयी है। मैच की पहली पारी में भारत ने 329 रन बनाये, जवाब में इंग्लैंड की टीम 161 रन ही बना सकी। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने दो विकेट खोकर 124 रन बनाकर 292 रनों की बढ़त बना ली है।
पहली पारी में भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने पांच विकेट लेकर इंग्लैंड को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया।
पंत का डेब्यू
तीसरे टेस्ट मैच में भारत की ओर से रिषभ पंत ने डेब्यू किया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पूरे मैच में पंत छाए रहे। बल्लेबाजी करने आये पंत ने अपना डेब्यू अलग अंदाज में किया। डेब्यू टेस्ट खेल रहे पंत ने छक्का मारकर अपना पहला रन बनाया, ऐसा करने वाले वह दुनिया के 12वें खिलाड़ी बन गए।
बल्लेबाजी के बाद विकेटकीपिंग में भी पंत ने जलवा दिखाया। पंत पहले ऐसे भारतीय विकेटकीपर बन गए, जिन्होंने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में पांच कैच लपक लिए।











