कांग्रेस ने 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया

3520

अनुशासनात्मक कार्यवाही, विरोधियों को बड़ा सबक

राजस्थान में कांग्रेस के टिकट वितरण के बाद विरोध के स्वर उठने लगे हैं। इसी बीच कांग्रेस नेत्री स्पर्धा चौधरी को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित करने के निर्देश प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने दिए हैं।

सीटों के बंटवारे को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए दिल्ली में स्पर्धा चौधरी के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की थी। स्पर्धा चौधरी को टिकट नहीं मिलने से भारी बवाल भी खड़ा किया गया। राहुल गांधी के आवास के बाहर तथा सचिन पायलट के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी कर थी।

इस पर पार्टी ने इसे घोर अनुशासनहीनता मानते हुए स्पर्धा को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया है। इस निष्कासन के पार्टी में टिकट नहीं मिलने पर कर रहे विरोधियों को बड़ा सबक मिल सकता है।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.