बीकानेर। पीसीसी सचिव राजकुमार किराडू के नेतृत्व में ‘जन स्वराज यात्रा’ के तहत रविवार को वार्ड 1 व 2 के विभिन्न क्षेत्रों में ‘विकास में आमजन की भागीदारी’ अभियान चलाया गया। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तथा पीसीसी सदस्य डाॅ. राजू व्यास भी साथ रहे।
किराडू ने बताया कि यात्रा की शुरुआत पूगल रोड स्थित हनुमान मंदिर से हुई तथा सैंकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा बंगला नगर, अंत्योदय नगर तथा डूडी पेट्रोल पम्प क्षेत्र में जनसंपर्क किया गया। इस दौरान आमजन को भाजपा सरकार की विफलताओं के बारे में बताया तथा कांग्रेस की रीति-नीति से अवगत करवाया गया। किराड़ू ने बताया कि प्रत्येक क्षेत्र में विकास के कौन-कौन से काम हो, इसका निर्धारण स्थानीय लोगों द्वारा होना चाहिए। ऐसे में सही कार्य होते हैं तथा उनकी गुणवत्ता भी बनी रहती है।
डाॅ. राजू व्यास ने कहा कि आज आमजन प्रदेश की तानाशाह सरकार से परेशान है। अब इसे उखाड़ फैकने का समय आ गया है। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होना होगा शहरी क्षेत्र की समस्याएं जस-की-तस हैं। सूरसागर सडांध मार रहा है। एलिवेटेड रोड के नाम पर जनता के साथ राजनीति हो रही है।
इस दौरान चंद्रप्रकाश गहलोत, आनंदसिंह सोढा, मनोज सेवग, कौशल दुग्गड़, रीतेश सेवग, ऋषि व्यास, प्रेमरतन जोशी, गुलाम मुस्तफा, सुरेन्द्र व्यास, राजेश भोजक, रामचंद्र ओझा, गोपाल पुरोहित, संजय आचार्य, जगदीश भांभू, धनराज सोलंकी, हसन अली गौरी, मनोज कूकणा, दिलीपसिंह, नीतेश मूंड, पूनम चंद घिंटाला, मदन कूकणा, विजय स्वामी, उमेश सियाग, नवनी गोदारा तथा प्रकाश कूकणा साथ रहे।











