कांग्रेस में टिकट की टिकटिक खासी तेज है और नेताओं की धड़कन भी। ऐसे में कुछ नेता लगातार दिल्ली में डेरा डाले हुए थे ।हालांकि अब दिल्ली में दस्तक दे रहे नेताओं का लौटना भी शुरू हो रहा है ।गुरुवार को प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी बीकानेर आ रहे हैं ।वहीं पूर्व सचिव गोविंद मेघवाल ,कांग्रेस जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष सुनीता गौड़ कांग्रेसी नेता चंद्र प्रकाश गहलोत, मकसूद अहमद,गुलाम मुस्तफा, जैसे नेता भी लगातार दिल्ली में दस्तक दे रहे थे इस उम्मीद के साथ की टिकट कोई जुगत कैसे बैठे।
खास बात ये है कि महिला कांग्रेस के खाते से टिकट की दावेदारी कर रही कई महिला नेत्रियां भी दिल्ली में जमी थी।महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष सुनीता गौड़ और जिला प्रमुख सुशीला सींवर भी दिल्ली में डेरा डाले हुए है। वही कहा जा रहा है बी डी कल्ला के सर्मथक नेता भी जमें हुए है।
हालांकि सुशीला सींवर के लिए तो कोई वेकेंसी नजर नही आ रही है। वीरेन्द्र बेनीवाल की टिकट वहां तय है। इधर सुनीता गौड़ ने अहमद पटेल और अंबिका सोनी को बॉयोडाटा सौंपा । गौड़ का दावा था कि वे महिला कांग्रेस में लगातार सक्रिय है और छः न्याति समुदाय से आती है जिसकी तादाद पूर्व क्षेत्र में ठीक ठाक है।
हालांकि राहुल गांधी ने भले ही महिलाओं को टिकट देने की पैरवी की हो लेकिन बीकानेर में उम्मीदें ज्यादा नही दिख रही है।











