उद्योग रत्न पुरस्कारों के लिए 29 जून तक प्रस्ताव आमंत्रित

2620
Trophy Winning Award Sport Success Achievement Cup

जयपुर। राज्य के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) से 29 जून तक उद्योग रत्न पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। विभिन्न श्रेणियों में कुल 14 पुरस्कार दिए जाएंगे।

उद्योग एवं राजकीय उपक्रम मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने बताया कि इस वर्ष के उद्योग रत्न पुरस्कारों में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों की प्रत्येक श्रेणी में चार-चार पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके साथ ही राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हस्तशिल्पियों एवं बुनकर वर्ग में से एक-एक पुरस्कार दिया जाएगा।

एक-एक लाख के 14 पुरस्कार

उन्होंने बताया कि इस प्रकार कुल 14 पुरस्कार दिए जाएंगे। पुरस्कार स्वरुप एक-एक लाख रुपए नकद, प्रशस्ति पत्र और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया जाएगा। शेखावत ने कहा कि इन पुरस्कारों से राज्य में उद्योगों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा स्थापित होने के साथ ही प्रदेश में औद्योगिक क्षेत्र में नवाचारों व औद्योगिक प्रतिष्ठानों के साथ महिला उद्यमियों को और अधिक बेहतर कार्य करने का प्रोत्साहन मिलेगा।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.