बीकानेर के सीमावर्ती खाजूवाला क्षेत्र के ग्राम पंचायत 2 केएलडी में आज खेल मैदान का लोकार्पण करने पहुंचे विधानसभा में प्रतिपक्ष उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने सिंचाई पानी के मुद्दे को लेकर राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया।
प्रतिपक्ष उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने आज ग्राम पंचायत 2 केएलडी में खेल मैदान का लोकार्पण किया और खिलाड़ियों से हाथ मिला कर उनका अभिवादन किया और कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया इस अवसर पर नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, पुर्व संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल और भाजपा नेता कुंदन सिंह राठौड मौजूद रहे। इस अवसर पर राठौड़ ने पर्याप्त पानी होने के बाद भी क्षेत्र के लोगो को सिचाई का पानी नहीं देने पर सरकार की नाकामी बताया। उन्होंने कहा की सरकार की ओर से चार समूह में से एक समूह पानी देने की बात को लेकर कहा कि पोंग डैम में पर्याप्त पानी होने के बावजूद सरकार किसानों को उनके हक का पानी नहीं दे रही है। जिसके चलते किसानो को 10 दिसंबर को महापड़ाव करना पड़ रहा है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से आह्वान किया कि वह भी विधानसभा में क्षेत्र के लोगों की पानी की मांग को लेकर सरकार को घेरने का काम करेंगे।