आरोपियों से एक देशी पिस्टल मय मैगजीन व 2 कारतूस बरामद, एक कार भी जब्त
नापासर थाना पुलिस की कार्रवाई, तीनों आरोपी हरियाणा के
बीकानेर। पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान व सरकार के 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत नापासर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान अवैध हथियार के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देशी पिस्टल मय मैगजीन व 2 कारतूस बरामद किए। साथ ही पुलिस ने आरोपियों की कार भी जब्त की।
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने न्यूज़फास्ट वेब बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी अजायब सिंह पुत्र नरंजनसिंह, रामकुमार पुत्र राकेश धानक तथा तरसेम पुत्र जमा हरियाणा के सिरसा जिले के निवासी हैं। तीनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
थानाधिकारी संदीप कुमार ने न्यूज़फास्ट वेब बताया कि वे अपने थाना स्टाफ के साथ नोरंगदेसर में भारतमाला सड़क पर नाकाबंदी किए हुए थे। इसी दौरान देशनोक की तरफ से पंजाब नंबर प्लेट लगी एक कार तेज गति में आती दिखाई दी। न्यूज़फास्ट वेब पुलिस को देखकर कार वापस मुड़ने लगी तो वे अपने कुछ सिपाहियों के साथ कार की तरफ दौड़े और कार को रोक कर पूछताछ की। संदिग्ध लगने पर कार की तलाशी ली तो कार में रखी देशी पिस्टल बरामद हुई। वहीं रामकुमार और तरसेम की जुराबों में रखे कारतूस बरामद किए गए। तीनों युवकों को बिना लाइसेंस के हथियार रखने पर गिरफ्तार किया गया।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com