पार्षद प्रतिनिधि श्यामसिंह हाड़ला ने किया रैली का नेतृत्व
कहा, नशा और नशे का कारोबार छोड़ दो या फिर शहर छोड़ो
बीकानेर। दशहरा के अवसर पर शनिवार को वार्ड -37 में युवाओं ने रैली निकाल कर नशा करने और नशे के कारोबार को बंद करने का संदेश दिया। युवाओं की इस रैली का नेतृत्व पार्षद प्रतिनिधि श्यामसिंह हाड़ला ने किया।
सुभाषपुरा स्थित माताजी के मंदिर से शुरू हुई ये रैली वार्ड के भुट्टो के बास, एफसीआई गोदाम के पास, हनुमान मंदिर क्षेत्र होते हुए पुनः माताजी मंदिर के पास पहुंच कर संपन्न हुई। रैली के जरिए नशे से दूर रहने और नशा कारोबार को बंद करने का संदेश दिया गया।
पार्षद प्रतिनिधि और भाजपा नेता श्यामसिंह हाड़ला ने बताया कि रैली के जरिए क्षेत्र के युवाओं ने संदेश दिया है कि नशा छोड़ दो और नशा कारोबार बंद करो या फिर शहर छोड़ दो। उन्होंने कहा कि नशे की वजह से कई घर बर्बाद हुए हैं, युवा अवसाद में नशे का सहारा लेते हैं और बाद में इसके आदि हो जाते हैं, फिर नशा इन्हें लील जाता है। इसलिए नशा और नशे का कारोबार बिलकुल बंद होना चाहिए।
रैली में पार्षद प्रतिनिधि के साथ उम्मेदसिंह बडगुजर, नरपतसिंह बडगुजर, मिलन महाराज, भारतभूषण मिश्रा, रणवीर सिंह सहित वार्ड के कई बाशिंदे शामिल हुए।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com