लोगों को आयोडीन युक्त नमक का उपभोग करने के लिए किया जाएगा जागरूक
बीकानेर। विश्व आयोडीन अल्पता विकार नियंत्रण दिवस व सम्पूर्ण सप्ताह का आगाज कल यानि बुधवार से होगा। इस अवसर पर कल सुबह 11 बजे स्वास्थ्य भवन में एक कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी।
उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. इंदिरा प्रभाकर के अनुसार विश्व आयोडीअल्पता विकार नियंत्रण दिवस व सप्ताह के दौरान आयोडीन नमक की महत्वता, उपलब्धता व उपभोग को बढ़ावा देने वाली गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। कार्यशाला भी इस सप्ताह का एक आयोजन है। कार्यशाला में आमजन को भी आमंत्रित किया गया है। विश्व आयोडीनअल्पता विकार नियंत्रण दिवस व सप्ताह के तहत किए जाने वाले सभी आयोजनों में कोविड-19 की गाइडलाइन की पूरी तरह से पालना की जाएगी।
गौरतलब है कि निदेशक (जन स्वास्थ्य) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, राजस्थान जयपुर की ओर से विश्व आयोडीनअल्पता विकार नियंत्रण दिवस व सम्पूर्ण सप्ताह मनाए जाने और आयोडीन नमक के ज्यादा से ज्यादा उपभोग के लिए लोगों को जागरूक करने के निर्देश सभी जिलों में जारी किए गए थे।