क्या बिजली के बिल माफ करेंगे मुख्यमंत्री?

0
431
Will the chief minister forgive electricity bills?

जनता ने उठाई बिल माफ करने की मांग

वंदेमातरम मंच ने मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री को भेजा ज्ञापन

बीकानेर। वंदेमातरम मंच की ओर से आज मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री को ज्ञापन भेजकर बिजली के बिल माफ करने की मांग की गई। ज्ञापन में महामारी के दौरान मध्यम और निम्न मध्यम वर्ग के लोगों की आय बाधित होने की वजह भी बताई गई।

मंच के विजय कोचर के अनुसार कोरोना महामारी के काल में ऑटो चालक, दुकानदार, रेहड़ी लगाने वाले, पानी, बिजली, ऑटोमोबाइल के मिस्त्री, प्राइवेट सेक्टर में कार्य करने वाले सहित अन्य मध्यम और निम्न मध्यम वर्ग के लोगों के आय के स्त्रोत खत्म हो गए हैं। ऐसे में लोगों को अब दैनिक जरूरतों की पूर्ति कर पाना भी मुश्किल हो गया है।

इस विकट स्थिति में सरकार 3 महीने का बिजली का बिल माफ करे और कम से कम 6 महीने में बिजली बिलों पर अधिभार निरस्त करें। केवल बिजली यूनिट का ही चार्ज वसूल करे। सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान, दुकानें बंद है। इसलिए दुकानों का इस अवधि का बिल शून्य किया जाए।

अधिभार मुक्त यूनिट के आधार पर बिल जमा करवाने में छूट मिले। इस पर कोई पेनल्टी नहीं ली जावे। बिजली बिल भरवाने में असमर्थ लोगों को परेशान नहीं किया जाए उनके बिलों को आगामी महीनों में किस्तों में वसूल किया जावे।

#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here