कहां गुम हुई मां की ममता, पढ़ें पूरी खबर, देखें वीडियो…

0
513
Where is the mother's love lost, read the full news

पुराने आरसीएचओ ऑफिस के पास झाडिय़ों मिली नवजात

अस्पताल के चादर में लिपटी बच्ची अभी है स्वस्थ

बीकानेर। न जाने क्या मजबूरी रही होगी कि एक मां को अपने कलेजे के टुकड़े को ही अपने से दूर करना पड़ा। जमाने के ताने या फिर वही पुरानी रूढिय़ां, कोई ना कोई ऐसी विवशता जरूर थी कि एक मां ने नौ महीने तक अपने पेट में रखने के बाद अपने ही अंश को अपने से दूर कर लावारिश हालातों में छोड़ दिया।


दरअसल, आज अपरान्ह पीबीएम अस्पताल के सामने स्थित पुराने आरसीएचओ ऑफिस के पास झाडिय़ों में अज्ञात जना एक नन्हीं सी जान को लावारिश हालात में पड़ी मिली। नवजात बच्ची अपनी जननी से अलग होकर जब रोई तो वहां से निकल रहे लोगों को इसका पता लगा। तब लोगों ने पुलिस को और मानवसेवी हरिकिशन राजपुरोहित को सूचित किया गया।

मानवसेवी हरिकिशन अपने साथी मारवाड़ जनसेवा समिति के अध्यक्ष रमेश व्यास के साथ मौकेे पर पहुंचे और नवजात बच्ची को उठाकर पीबीएम बच्चा अस्पताल लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने नन्हीं सी जान के स्वास्थ्य की जांच की। फिलहाल ये नवजात बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है।


वहीं इस नन्हीं सी जान को झाडिय़ों में कौन छोड़ कर गया, इसका पता नहीं लग सका है लेकिन सदर थाना पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www. newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here