सवा लाख हनुमान चालीसा का पाठ शुरू
बीकानेर। श्री लक्ष्मीनाथ मन्दिर विकास एवं पर्यावरण समिति की ओर से लक्ष्मीनाथ मंदिर पार्क में आज सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ शुरू हुए। इस आयोजन का समापन रविवार शाम को होगा।
समिति के सचिव सीताराम कच्छावा ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि आयोजन की शुरुआत पूनरासर हनुमान मन्दिर के पुजारी रोशन बोथरा हनुमानजी की ज्योत कर की। इस दौरान कलेक्टर कुमारपाल गौतम सपत्नी आईपीएस श्वेता धनकड़ व बेटी के साथ मौजूद रहे और हनुमान चालीसा का पाठ किया।
समिति के रतन तम्बोली ने बताया कि सीताराम कच्छावा, मनोज सेवग, हरी सोनी, विनोद गौड़, शिवचंद तिवाड़ी, विजय बागड़ी, शिवप्रकाश सोनी, राजेश छंगाणी, दयानिधि तिवाड़ी, विनोद महात्मा, हरीप्रकाश जोशी, घनश्याम महात्मा सहित कई कार्यकर्ताओं ने लक्ष्मीनाथ मन्दिर एवं पार्क परिसर को सजाया गया है। आयोजन से जुड़े लोगों के अनुसार 29 दिसंबर को भी कार्यक्रम सुबह सवा आठ बजे शुरू होगा। सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ की पूर्णाहुति 29 दिसंबर को शाम सात बजे पूनरासर हनुमानजी की ज्योत से होगी। आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
Kamal kant sharma newsfastweb.com