टोंक में प्रधानमंत्री ने किया जनसभा को संबोधित, भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मांगे वोट
टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट से सुखबीरसिंह जौनपुरिया हैं भाजपा के प्रत्याशी
बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोंक-सवाईमाधोपुर में आज जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस मौके पर हुए कहा ‘वे और उनका संगठन आरक्षण को खत्म नहीं होने देंगे और ना ही धर्म के नाम पर बांटने देंगे, ये मोदी की गारंटी है।’
राजनीतिक सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री ने खुले मंच से अपने संबोधन में प्रदेश के लोगों से कहा कि ‘सच्चाई ये है कि कांग्रेस और यूपीए अलायंस जब सत्ता में था, तो ये लोग दलितों-पिछड़ों के आरक्षण में सेंधमारी करके अपने खास वोटबैंक को अलग से आरक्षण देना चाहते थे। जबकि संविधान इसके बिल्कुल खिलाफ है। आरक्षण का जो हक बाबा साहेब ने दलित, पिछड़ों और आदिवासियों को दिया, कांग्रेस और यूपीए अलायंस वाले उसे मजहब के आधार पर मुसलमानों को देना चाहते थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की इन साजिशों के बीच मोदी आज आपको एक गारंटी दे रहा है। दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों का आरक्षण न ही खत्म होगा और न ही उसे धर्म के आधार पर बांटने दिया जाएगा। यह मोदी की गारंटी है..।’
पीएम मोदी ने कांग्रेस को दी खुली चुनौती
पीएम मोदी ने कहा कि ‘परसों राजस्थान में मैंने देश के सामने कुछ सत्य रखा और पूरी कांग्रेस और यूपीए गठबंधन में भगदड़ मच गई। मैंने सत्य रखा कि कांग्रेस आपकी संपत्ति छीनकर उनके खास लोगों को बांटने की गहरी साजिश रचकर बैठी है। मैंने जब उनकी इस राजनीति का पर्दाफाश किया तो इससे उन्हें इतनी मिर्ची लगी कि वे हर तरफ मोदी को गाली देने में लगे हैं। मैं कांग्रेस से जानना चाहता हूं कि आखिर वे सच्चाई से इतना क्यों डरते हैं? वे अपनी नीति को इतना क्यों छुपाते हैं, जब आपने ही नीति बनाई तो अब उसे स्वीकारने से डर क्यों रहे हैं। अगर हिम्मत है तो स्वीकार करो, हम आपसे मुकाबला करने के लिए तैयार हैं।’
पीएम ने कहा कि ‘2014 में आपने मोदी को दिल्ली में सेवा का अवसर दिया तो देश ने वह फैसले लिए जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी लेकिन अगर कांग्रेस 2014 के बाद भी और आज भी अगर दिल्ली में होती तो क्या-क्या हुआ होता। कांग्रेस होती तो जम्मू-कश्मीर में आज भी हमारी सेनाओं पर पत्थर चल रहे होते, कांग्रेस होती तो सीमा पार से आकर दुश्मन आज भी हमारे जवानों के सिर काटकर ले जाते और कांग्रेस सरकार कुछ न करती, हमारे सैनिकों के लिए वन रैंक-वन पेंशन लागू नहीं होता, देश के कोने-कोने में बम धमाके होते ही रहते। कांग्रेस होती तो अपने लिए भ्रष्टाचार के नए रास्ते तलाशती।’
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com