दंतौर पुलिस थाना क्षेत्र में स्थित है खेत
बीकानेर। गेहूं की आड़ में अफीम की खेती करने वाले एक शख्स को दंतौर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया।
दंतौर थानाधिकारी चन्द्रभान ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि आरोपी गोरासिंह पुत्र कपूरसिंह हैं। यह क्षेत्र में 17 बीएलडी चक में रहता है और वहीं इसका खेत है। मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि गोरासिंह ने अपने खेत में गेहूं की फसल उगा रखी थी और इसी फसल के बीच में अफीम के पौधे लगाकर इस नशीले पदार्थ की खेती की जा रही है।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचे और वहां देखा कि गोरासिंह के खेत में अफीम के पौधे लगे थे और अवैध तरीके से इस मादक पदार्थ की खेती की जा रही थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गोरासिंह के खेत से अफीम के 640 पौधे जब्त किए और गोरासिंह को गिरफ्तार किया। मामले की जांच खाजूवाला थानाधिकारी विक्रम चौहान को सौंपी गई है। आरोपी को न्यायालय में भी पेश कर दिया गया है।
Kamal kant sharma and Bhawani joshi newsfastweb.com