सेरुणा थाना क्षेत्र में स्थित है खेत, काफी मात्रा में लगाए गए थे अफीम के पौधे
बीकानेर। जिले में अफीम की खेती करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने अफीम के पौधों को नष्ट कर आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि सावंतसर गांव की रोही में स्थित खेत में एक शख्स गैरकानूनी तरीके से अफीम की खेती कर रहा है। सूचना मिलने के बाद सेरुणा थाना पुलिस और जसररासर थानाधिकारी गुलाम नबी के नेतृत्व में मौके पर पहुंची।
बताया जा रहा है कि पुलिस टीम को वहां काफी मात्रा में अफीम के पौधे लगे मिले। पुलिस ने वहां कार्रवाई करते हुए अफीम के पौधों को नष्ट किया। साथ ही अफीम की खेती करने के आरोपी शख्स ओमप्रकाश विश्नोई को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। अब पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि आरोपी शख्स अफीम के पौधे कहां से लाया था, उसे इस प्रकार की गैरकानूनी खेती करने की सलाह किसने दी थी। इस कार्य में उसके साथ और कौन-कौन था।
Kamal kant sharma newsfastweb.com