बीजेपी की अगली लिस्ट का इंतजार, कई दिग्गज नेताओं पर दांव लगा सकती है पार्टी

0
306
BJP-Congress will change most of the candidates, these leaders can contest Lok Sabha elections

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के बेटे की बीजेपी ज्वाइन करने की है चर्चा

अंतिम लिस्ट में कई दिग्गज नेताओं और सांसदों के नाम हो सकते हैं शामिल

बीकानेर। एक तरफ जहां बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों की पूरी लिस्ट जारी नहीं हुई है। वहीं दूसरी तरफ कई दिग्गजों के मैदान में उतरने की चर्चा है। बीजेपी मध्य प्रदेश की तर्ज पर ही यहां अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारती नजर आ रही है।


राजनीतिक सूत्रों के अनुसार बीजेपी अपनी अगली सूची में कई बड़े चेहरों को अपना प्रत्याशी बना सकती है। बीजेपी कोटा से भी किसी बड़े चेहरे पर दांव लगा सकती है। साथ ही कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ में मजबूत स्थिति को बनाये रखने के लिए बीजेपी किसी दिग्गज को टिकट दे सकती है। हालांकि आधिकारिक रूप से बीजेपी ने किसी के नाम के संकेत नहीं दिए हैं।


सूत्रों के मुताबिक बीजेपी की दूसरी और अंतिम लिस्ट में कई दिग्गज नेता और सांसदों के नाम हो सकते हैं। कई नामों पर चर्चा और मंथन हो चुका है। ऐसे में हाड़ौती से बीजेपी बड़े नेता को मैदान में उतार कर बड़ा संदेश देना चाह रही है। मारवाड़, मेवाड़ से भी सांसदों को मैदान में उतारने की तैयारी है। इसके पहले कई सांसदों को मैदान में उतार दिया गया है। वो सभी कद्दावर नेता माने जाते हैं।


सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस के एक दिग्गज नेता को टिकट नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में उनके बेटे बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। कांग्रेस के इस दिग्गज नेता के बेटे अभी कांग्रेस के पदाधिकारी हैं। सूत्रों का कहना है कि समर्थक इन्तजार में है बस कांग्रेस की सूची आ जाए। इसके बाद उनके बेटे को बीजेपी से टिकट मिल जाएगा।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here