साइबर अपराध के हो गए हैं शिकार, घबराइए नहीं, सरकार का ये पोर्टल आएगा काम

0
497
Victims of cyber crime have become, do not panic, this portal of the government will be useful

सरकार के पोर्टल पर शिकायत करके पा सकते हैं राहत

बीकानेर। डिजिटल युग में साइबर अपराध से जुड़ी घटनाएं अब बेहद आम हो गई हैं। आए दिन साइबर अपराध से जुड़ी अलग-अलग खबरें सुनने को मिलती हैं। साइबर अपराधी अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल कर यूजर्स को फंसाने का काम करते हैं। साइबर अपराध का शिकार हुए लोगों को राहत देने के लिए केन्द्र सरकार ने एक पोर्टल बना रखा है।


ऐसे में कई बार यूजर किसी बड़े अपराध का शिकार बन जाता है और उसे यह तक समझ नहीं आता कि इसकी शिकायत कहां की जाए। भारत सरकार के ऑनलाइन पोर्टल पर इस तरह के अपराध को लेकर शिकायत की जा सकती है। साइबर अपराध से जुड़ी शिकायत नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज करवाई जा सकती है।

ये है नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल

नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल की सुविधा भारत सरकार की ओर से मिलती है। इस पोर्टल के साथ यूजर्स अपने साथ हुए किसी साइबर अपराध की ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
इस पोर्टल पर महिलाओं और बच्चों के साथ होने वाले अपराधों के लिए भी शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। सरकार का यह पोर्टल चौबीस घंटे काम करता है। यूजर्स की मदद करने के लिए हेल्पलाइन नंबर (1930) की सुविधा भी मिलती है।

ऐसे करें नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत

सबसे पहले साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल ओपन कर होम पेज पर जाना होगा।
एग्रीमेंट को ठीक से पढऩे के बाद उसके अनुसार दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। महिला और बच्चों से संबंधित शिकायत के लिए अलग ऑप्शन दिया गया है और इससे अलग शिकायत के लिए अलग ऑप्शन दिया गया है। शिकायत के अनुसार ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा। इसके लिए वहां दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। यहां सारी जानकारियों को दर्ज कर प्रोसेस को पूरा करना होगा।
अब आपसे क्राइम का टाइप जानने के लिए एक लिस्ट देकर जानकारी ली जाएगी।
इसके अलावा, जहां क्राइम हुआ है उस प्लेटफॉर्म की जानकारी देनी होगी।
अपराध के बारे जानकारी देने के लिए 1500 शब्दों में इसके बारे में लिखना होगा।
सारी जानकारियों को रिव्यू करने के बाद सबमिट पर क्लिक करना होगा।
फॉर्म सबमिट करने के बाद पोर्टल से एक कन्फर्मेशन मैसेज मिलेगा।
इस कन्फर्मेशन को फोन, ईमेल पर शिकायत आईडी के साथ पाया जा सकेगा।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here