सरकार की तुष्टिकरण नीति के विरोध में 16 मई को विहिप का धरना, देखें वीडियो…

0
451
VHP picketing on 16 May in protest against the appeasement policy of the government

तुष्टिकरण की राजनीति बंद करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा ज्ञापन

सरकार करे सभी धर्मों के लोगों के साथ हो एक समान व्यवहार

बीकानेर। राज्य सरकार पर तुष्टिकरण नीति अपनाने के आरोप लगाते हुए विहिप की जिला इकाई के पदाधिकारियों ने 16 मई को धरना देने का ऐलान किया है। इस बारे में आज विहिप की जिला इकाई के पदाधिकारी मीडिया से रूबरू हुए।


विहिप के महानगर अध्यक्ष अनिल शर्मा और प्रांत प्रचार प्रमुख चेतनसिंह पंवार ने बताया कि 16 मई को कलेक्टर कार्यालय के सामने दो घंटे का धरना दिया जाएगा। धरने के बाद विहिप की ओर से तुष्टिकरण की राजनीति बंद करने और सभी धर्मों के लोगों के साथ एक समान व्यवहार किए जाने की मांग का मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा जाएगा।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में लगातार सरकार की तुष्टीकरण की नीति के चलते वर्ग विशेष की ओर से हिन्दुओं के साथ हिंसक घटनाएं हो रही हंै। सरकार को सभी धर्म को मानने वाले लोगों के साथ समान व्यवहार करना चाहिए। 16 मई को दिया जा रहा धरना सरकार के लिए चेतावनी होगा। इसके बाद भी सरकार ने तुष्टिकरण की राजनीति बंद नहीं की तो विश्व हिन्दू परिषद प्रदेश में बड़ा आन्दोलन करेगी। प्रेसवार्ता में अशोक पडि़हार, बजरंग दल के महानगर संयोजक दुर्गासिंह शेखावत सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here