कोलायत थाना पुलिस की कार्रवाई, चोरी की छह बाइक बरामद
बीकानेर। लॉकडाउन के दौरान कोलायत थाना पुलिस ने आज वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया और चोरों की निशानदेही पर चोरी की छह बाइक बरामद की है।
कोलायत थानाधिकारी विकास विश्नोई ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि 12 अप्रेल को अशोक पंचारिया ने कोलायत थाने पर बाइक चोरी का मामला दर्ज करवाया था। बाइक चोरी कीजांच के दौरान वाहन चोर गिरोह की जानकारी मिली। तब इस वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया और चोरों की निशानदेही पर चोरी की छह मोटर साइकिल बरामद की है। बरामद मोटरसाइकिलो में एक नयाशहर थाना क्षेत्र में व शेष पांच बाइक जोधपुर के जांबा थाना में वांछित है।
थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए मोतीलाल पंचारिया पुत्र मूलाराम, विनोद पुत्र जगदीश भांड, श्याम उर्फ अर्जुन पुत्र बधावाराम, सुनील गिरी पुत्र कालू गिरी तथा रामकरण उर्फ करण उर्फ कन्हैयालाल पुत्र श्रवणराम भांड वाहन चोरगिरोह के सदस्य हैं। सभी आरोपी कोलायत के रहने वाले हैं।
पांचों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम में थानाधिकारी विकास विश्नोई के साथ हैड कांस्टेबल सुभाष यादव, कांस्टेबल राधेश्याम, खेमराज, उम्मेदराम शामिल रहे।
Kamal kant sharma and Bhawani joshi newsfastweb.com