वाहन चोर दबोचे, बोलेरा कैम्पर, कार और बाइक बरामद, देखें वीडियो…

0
466
वाहन चोर

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर की ओर से गठित विशेष टीम ने की कार्रवाई

बीकानेर। जिला पुलिस ने तीन वाहन चोर को दबोच कर सलाखों के पीछे कर दिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक बोलेरो कैम्पर, एक कार और चार बाइक बरामद की है।

सदर थानाधिकारी ऋषिराज सिंह ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि गिरफ्तार किए गए वाहन चोर जितेन्द्र गहलोत उर्फ जीतू पुत्र प्रेमचन्द जाति माली निवासी पुरानी गिन्नाणी, नितिन उर्फ नितिन कुमार ठाकुर पुत्र अशोक कुमार निवासी एमपी कॉलोनी और राकेश विश्नोई पुत्र हनुमान विश्नोई निवासी वार्ड 34-नोखा का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि 7 फरवरी को पीबीएम ट्रोमा सेन्टर के पास से एक बोलेरो जीप चोरी की गई थी। इस वारदात के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवनकुमार मीणा ने वाहन चोरों को पकडऩे के लिए एक टीम का गठन किया।

इस टीम ने पन्द्रह दिनों में कड़ी मशक्कत करते हुए तीनों वाहन चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर अलग-अलग दिन और अलग-अलग स्थानों से चोरी किए गए वाहन बरामद किए। फिलहाल पुलिस आरोपियों से वाहन चोरी की अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।

यूं आए पकड़ में

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर की ओर से गठित टीम में पीबीएम चौकी के हैड कांस्टेबल साहबराम, जेएनवीसी पुलिस थाने में तैनात कांस्टेबल हरेन्द्रसिंह और पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल मदनलाल रोझ को शामिल किया गया। इस टीम ने सीओ सदर पवन भदौरिया से निर्देश लेते हुए अपने शहर भर में अपने मुखबिरों को सक्रिय किया। विभिन्न क्षेत्रों में हुई वाहन चोरी की वारदातों को बारीकी से अध्ययन किया और उनमें मिले तथ्यों की पड़ताल की। इस टीम में शामिल तीनों पुलिसकर्मियों ने 15 दिनों तक वाहन चोरी के मामलों में कड़ी मेहनत करते हुए तीनों वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया।

Kamal kant sharma newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here