कहा, भारतीय सैनिकों के पराक्रम और साहस का परिचय देने वाला है ये कदम।
बीकानेर। लोकसभा चुनावों से पहले धीरे-धीरे अपने संसदीय क्षेत्र में सक्रिय हो रहे बीकानेर सांसद और केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने आज पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों को उरी फिल्म दिखाई।
स्थानीय सूरज सिनेमा हाल में भाजपा शहर व देहात जिला अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं के साथ फिल्म देखने आए केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने इसे एक पोलिटिकल स्टंट नहीं बल्कि भारतीय सेना के पराक्रम और अदम्य साहस से परिचय कराने वाला एक कदम बताया।
आज दोपहर 12 बजे अपने समर्थकों के साथ सूरज सिनेमा पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर व उरी फिल्म भाजपा ने नहीं बनाई और उनके द्वारा पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों के साथ देशप्रेम व सेना के आदमी साहस से ओत प्रोत इस फिल्म को देखना पोलिटिकल स्टंट कैसे हो सकता है?
इस मौके पर मेघवाल ने वन रैंक वन पेंशन विषय पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार की अपेक्षा मोदी सरकार ने तो इस मामले पर काफी कुछ किया है। मोदी सरकार ने दस हजार करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान इस मामले में किया है और अगर कुछ विसंगतियां है तो उनके समाधान के लिए भी सरकार लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि देश को अपनी सेना पर गर्व है तथा इसके आधुनिकीकरण के प्रयास चलते रहेंगे।
इस अवसर पर सेवानिवृत कर्नल देवी सिंह, कर्नल मनोहर सिंह, कर्नल जीएन शर्मा, कैप्टन नारायण सिंह, कैप्टन प्रभु सिंह, सुबे. गोविंद सिंह, सीमा सुरक्षा बल से सेवा निवर्त नारायण सिंह खीची, एसके यादव के साथ भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, पूर्व सभापति अखिलेश प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक मौजूद रहे।