लाखूसर गांव की रोही में हुआ हरिण का शिकार, वन विभाग टीम की कार्रवाई
बीकानेर। जिले के लाखूसर गांव की रोही में चिंकारा का शिकार करने के आरोप में वन विभाग की टीम ने दो शिकारियों को गिरफ्तार किया है। टीम ने मौके पर से शिकार किए गए चिंकारा का मांस व शिकार में उपयोग लिए गए अन्य उपकरण बरामद किए।
क्षेत्रीय वन अधिकारी बीकानेर उत्तर सरबजीत सिंह ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि लाखूसर गांव की रोही स्थित जोगाराम की ढाणी में चिंकारा हरिण का शिकार कर उसका मांस पकाने की सूचना जीव रक्षा संस्थान के द्वारा विभाग को मिली थी। जिस पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जोगाराम व उसके पुत्र राजू नायक को मौके पर से गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से चिंकारा हरिण का मांस व अन्य उपकरण भी बरामद किए। newsfastweb.com
वहीं जीव रक्षा संस्थान के जिलाध्यक्ष मोखराम धारणिया ने कहा कि शिकारी लंबे समय से हरिणों का शिकार कर मांस सप्लाई का काम कर रहे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से हरिणों का शिकार करने और फिर उसका मांस सप्लाई करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
Kamal kant sharma newsfastweb.com