गजनेर थाना पुलिस की कार्रवाई, लग्जरी कार से की जा रही थी रेकी
बीकानेर। गजनेर थाना पुलिस ने आज नाकाबन्दी कर अवैध तरीके से परिवहन की जा रही दो सौ कार्टन अग्रेंजी अवैध शराब के बरामद किए। पुलिस ने ट्रक चालक सहित छह जनों को गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। बरामद शराब की कीमत करीब 20-25 लाख रुपए आंकी जा रही है। newsfastweb.com
न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार गजनेर थाने में पोस्टेड रामकुुमार भादू को जरिए मुखबिर अवैध शराब परिवहन की सूचना मिली थी। इस सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी की। नाकाबन्दी के दौरान एक ट्रक को रोका गया तो उसमें सेव की पेटियां लदी थीं। पुलिस ने बारीकी से ट्रक की तलाशी ली तो सेव की पेटियों के नीचे अवैध अंग्रेजी शराब के कार्टन लदे मिले।
पुलिस ने ट्रक चालक राजेन्द्र कुमार पुत्र अशोक कुमार व उसके साथी संदीप पुत्र कृष्णलाल निवासी सिरसा को गिरफ्तार किया। पुलिस दोनों आरोपियों को और ट्रक को थाने लेकर पहुंची। इससे पहले पुलिस ने लग्जरी कार में सवार हुए चार जनों मुकेश पुत्र पे्रम कुमार, महेन्द्र पुत्र भागीरथ निवासी टिब्बी, हनुमानगढ़ और अनिल पुत्र मांगीलाल व विनोद पुत्र उदाराम निवासी चूरू को भी गिरफ्तार किया।
प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि ये चारों आरोपी अवैध शराब लदे ट्रक से आगे चलकर रेकी कर रहे थे। अवैध शराब इन्होंने हरियाणा से ली थी और इसे गुजरात लेकर जा रहे थे। फिलहाल पुलिस आरोपियों से और भी पूछताछ करने में जुटी है।
Kamal kant sharma newsfastweb.com