85 दिनों में 30 हजार किलोमीटर की यात्रा कर वापस अपने शहर पहुंची बीकानेर की दो बेटियां

0
452

बार एसोसिएशन बीकानेर अध्यक्ष पद के प्रत्याशी एडवोकेट बजरंग छींपा सहित अन्य ने किया जांबाज बेटियों का स्वागत

बीकानेर की दोनों बेटियों ने अपनी यात्रा के दौरान देशवासियों को दिया महिला सशक्तिकरण और मानसिक स्वास्थ्य का संदेश

बीकानेर। महिला सशक्तिकरण और मानसिक स्वास्थ्य का संदेश देश भर में पहुंचाने के लिए 84 दिन पहले मोटर साइकिल पर निकली बीकानेर की दो बेटियां आज यात्रा पूरी कर अपने शहर पहुंची। शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी सर्किल पर शहरवासियों ने बीकानेर की दोनों बेटियों का स्वागत किया। बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी एडवोकेट बजरंग छींपा और उनकी टीम ने शहर की जांबाज दोनों बेटियों का अभिनंदन कर उनकी हौसला अफजाई की।

बाइकर निर्मला गोदारा और उनकी साथी अंजना राठौड़ ने बुलेट मोटर साइकिल से 17 सितंबर को शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी सर्किल से ही अपनी 30 हजार किलोमीटर की यात्रा शुरू की थी। बीकानेर की दोनों जांबाज बेटियों की बाइक यात्रा का पहला पड़ाव दिल्ली था। इसके बाद उत्तर की तरफ बढ़ते हुए वे पूर्वोत्तर, दक्षिण, मध्य भारत से गुजरात होते हुए आज बीकानेर पहुंची।

पंजाब नेशनल बैंक, बड़ोदरा में अधिकारी निर्मला गोदारा ने बताया कि इस यात्रा के दौरान देशवासियों का अपार स्नेह मिला। कुछ कठिनाइयां भी आईं लेकिन उनके हौसले इतने बड़े थे कि कठिनाइयां बौनी हो गईं। वहीं उनकी बाइकर साथी अध्यापिका अंजना राठौड़ ने बताया कि उन दोनों ने अपनी यात्रा के दौरान लोगों को महिला सशक्तिकरण और मानसिक स्वास्थ्य का संदेश दिया।

इस अवसर पर बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी एडवोकेट बजरंग छींपा ने बीकानेर की दोनों जांबाज बेटियों को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए उनका अभिनंदन किया, उनकी हौसला अफजाई की। इस अवसर पर एडवोकेट सहीराम गोदारा, एडवोकेट विजय दीक्षित, एडवोकेट सुनीता सुनीता दीक्षित, एडवोकेट मंजू चौधरी, एडवोकेट सुरेंद्रसिंह शेखावत, कांग्रेस नेता शिवलाल गोदारा, एडवोकेट शिवलाल जाट, एडवोकेट डॉ. अशोक फुलवरिया, एडवोकेट रमेश मित्तड़, एडवोकेट राहुलसिंह, एडवोकेट महेंद्र कुमार बारूपाल, एडवोकेट राजेन्द्रसिंह भाटी, एडवोकेट सतीश कुमार, एडवोकेट परवेज मारूफ, एडवोकेट हसन गुर्जर सहित अन्य जने मौजूद रहे।

#Kaant K. Sharma / Bhwani Joshi www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here