एसओजी ने ब्यावर के इन दो नेताओं को उदयपुर से गिरफ्तार
बीकानेर। प्रदेश में सीएम अशोक गहलोत सरकार को कथित रूप से गिराने की कोशिशों के मामले में एसओजी ने पूछताछ के बाद बीजेपी के दो नेताओं को गिरफ्तार किया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में ब्यावर के दो भाजपा नेताओं का नाम सामने आया, इन नेताओं के नाम हैं भरत मालानी और अशोक सिंह। इन्हें उदयपुर से स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि मालानी की कॉल रिकॉर्डिंग से पता चला है कि विधायकों को खरीदने की कोशिश जा रही है। इस खुलासे के बाद एसओजी ने भरत मालानी को हिरासत में ले लिया, बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल जयपुर में उनसे पूछताछ हो रही है। भरत मालानी प्रदेश बीजेपी में कई पदों पर जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
गौरतलब है कि प्रदेश में सरकार गिराने की कोशिशों को लेकर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने केस दर्ज किया है। एफआईआर के मुताबिक स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप को कुछ फोन नंबरों की रिकॉर्डिंग के दौरान पता चला कि अशोक गहलोत सरकार को गिराने की साजिश चल रही है। ऐसी बात फैलाई जा रही है कि प्रदेश में सीएम और डिप्टी सीएम में झगड़ा चल रहा है। ऐसी स्थिति में कुछ ताकतें निर्दलीय और कांग्रेस के विधायकों को तोड़कर इस सरकार को गिराना चाहते हैं। एफआईआर में आरोप है कि बीजेपी नेता विधायकों को धन का प्रलोभन देकर अपने पाले में करने की कोशिश कर रहे हैं।
#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www.newsfastweb.com