ऑपरेशन वज्र के तहत सदर थाना पुलिस की कार्रवाई
दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी, और मामले खुलने की संभावना
बीकानेर। सदर थाना पुलिस ने दो बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियार तस्करी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 पिस्टल, 5 मैग्जीन और 13 कारतूस बरामद किए हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के नवीनतम प्रावधानों के तहत मामले दर्ज किए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार ने बताया कि अवैध हथियारों के साथ पकड़े गए आरोपी संजय कडवासरा पुत्र रामकिशन और पवन सिहाग पुत्र नारायणराम निवासी पलाणा, पुलिस थाना देशनोक के हैं। इन हथियार तस्करों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए पुलिस टीमें गठित की गई थी। इन टीमों ने दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए इन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनमें एसआई जीतराम के नेतृत्व में टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए मुल्जिम संजय कडवासरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक पिस्टल मय मैग्जीन व दो कारतुम बरामद किए। दूसरी टीम ने एएसआई हनुमन्तसिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए पवन सिहाग को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 3 पिस्टल मय 4 मैग्जीन व 11 कारतूस बरामद किए।
उन्होंने बताया कि आरोपी पवन सिहाग के विरुद्ध पुलिस थाना जेएनवीसी में लूट का एक प्रकरण दर्ज है जो जैरकार अदालत है। आरोपी पवन पुलिस थाना देशनोक में माह अप्रेल, 2022 में अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया था, जिसमें अभी जमानत पर है। फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
आर्म्स एक्ट में ये हैं नवीन प्रावधान
आर्म्स एक्ट के तहत नवीनतम प्रावधानों के तहत सोशल मिडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करना, समारोह में फायरिंग करना, संगठित आपराधिक गिरोह के सदस्य के रूप में अवैध हथियार रखना या बेचान करना आदि। इसमें अपराधी के लिए आजीवन कारावास तक के दण्ड का प्रावधान किया गया है। पुलिस द्वारा सोशल मिडिया पर लगातार नजर रखी जाकर आपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।
इनकी रही सक्रियता
निर्देश – आइजी ओमप्रकाश
दिशानिर्देश – एसपी योगेश यादव
सुपरविजन – एडिशनल एसपी शहर अमित कुमार व सीओ सदर पवन भदौरिया
नेतृत्व – सदर थानाधिकारी – सत्यनारायण गोदारा
टीम सदस्य – उपनिरीक्षक सदर – जीतराम, सहायक उपनिरीक्षक हनुमन्तसिंह, हैड कांस्टेबल लक्ष्मण नेहरा, साहबराम, कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह, जगदीश, अशोक कुमार, देवराम, राजेश, भगवानाराम, मनोज।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com