आरोपियों के पास से पुलिस ने बरामद किए दो हथियार मय दो कारतूस
नोखा थाना पुलिस की कार्रवाई, पूछताछ जारी
बीकानेर। सुरपुरा गांव में गुरुवार को शादी में हर्ष फायरिंग करने के आरोप में नोखा थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो हथियार व दो कारतूस भी बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
नोखा थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी अजयसिंह पुत्र प्रेमसिंह निवासी लूणकरनसर और विरेन्द्रसिंह पुत्र बलवीरसिंह निवासी चरखीदादरी, हरियाणा है। पुलिस की दो टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी अजयसिंह के पास से पुलिस ने अवैध दुनाली 12 बोर बिना लाइसेंस की बरामद की है। वहीं आरोपी विरेन्द्रसिंह के पास से लाइसेंसशुदा रिवाल्वर और दो कारतूस बरामद किए हैं। दोनों आरोपियेां के खिलाफ आम्र्स एक्ट और आइपीसी की धाराओं में मामले दर्ज किए गए हैं।
सुरपुरा गांव में शादी के दौरान दोनों आरोपियों ने हर्ष फायरिंग की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था। जिस पर पुलिस ने संज्ञान लिया और पुलिस मुख्यालय की ओर से अवैध हथियारों की तस्करी पर रोकथाम के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देशानुसार, एडिशनल एसपी ग्रामीण सुनीलकुमार, सीओ नोखा भवानीसिंह इन्दा के सुपरविजन में ये कार्रवाई की है।
इन्होंने की ये कार्रवाई
थानाधिकारी नोखा-ईश्वरप्रसाद, एएसआई गोविन्दसिंह, एएसआई राजुराम, एएसआईश्रवणकुमार, हैड कानिस्टेबल ओमप्रकाश, कानिस्टेबल राधेश्याम, पवनसिंह, गणेश गुर्जर, बलवीर, गणेशाराम।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com