औषधिय पौधे लगाकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

0
182

श्री दिव्य आयु हेल्थ ट्रस्ट मिशन की ओर से लगाए गए औषधिय पौधे

बीकानेर। कारगिल विजय दिवस की बीसवीं वर्षगांठ पर श्री दिव्य आयु हेल्थ ट्रस्ट के मिशन की ओर से 1001 औषधिय पौधरोपण अभियान के तहत आज श्रीगंगानगर रोड स्थित गोशाला में 160 हर्बल पौधे लगा कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। newsfastweb.com

advertisment

श्री दिव्य आयु हेल्थ ट्रस्ट की अध्यक्ष और आयुर्वेदाचार्य डॉ. प्रीति गुप्ता ने बताया कि इस पौधारोपण कार्यक्रम में गाय व अन्य पशुओं के लिए पौष्टिक व औषधिय गुण युक्त चारा ज्यादा से ज्यादा उपलब्ध कराया जाए ताकि उनसे उपलब्ध दूध आमजन के लिए निर्दोष व श्रेष्ठ गुणवत्ता वाला हो सके, इस बात को मद्देनजर रखते हुए गोशाला में सहजना, आमला, हरसिंगार, अमलतास, बेलपत्र, जामुन, खजूर, निर्गुंडी, अंजीर सहित कई विशेष प्रकार की प्रजाति के पौधे लगाए गए। newsfastweb.com

डॉ. गुप्ता ने बताया कि सहजना पौधे से मानव शरीर में होने वाली बहुत सी बीमारियों को खत्म किया सकता है। सहजना की पत्तियों के सेवन से कैल्शियम की पूर्ति होती है व फली का सूप लेने से मेटाबोलिज्म ठीक होता है। कार्यक्रम में गौशाला के मालिक नरेंद्र सिंह तंवर ने सभी का आभार जताया।

ट्रस्ट सदस्य दिलीप गुप्ता, रमेश शर्मा, इंदु शर्मा, सविता शर्मा व गौशाला के नियमित कर्मचारियों ने पौधारोपण में विशेष सहयोग किया। इस अवसर पर मौजूद सभी ने दो मिनट का मौन रख कर कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Kamal kant sharma newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here