सादुलगंज स्थित चारण छात्रावास में आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा
बीकानेर। सादुलगंज स्थित श्री करणी चारण छात्रावास में क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी कुंवर प्रतापसिंह बारहठ की जयंती एवं शहादत दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर कुलदीपसिंह बिठू ने की।
कार्यक्रम संयोजक मदनदान रत्नू ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में गिरधरदान रत्नू ने बताया कि लॉर्ड हार्डिंग बम कांड के मुख्य सूत्रधार प्रताप सिंह थे और उनका वाक्य कि ‘मैं अपनी माता को हंसाने के लिए हजारों माताओं को नहीं रूला सकता।’ वे इतने उच्च विचारों वाले महापुरूष थे। ऐसे महान व्यक्ति को आज नमन किया गया।
कार्यक्रम में शक्तिप्रश्न बिठू, डॉक्टर जगदीश दान, गिरधारीदान, वार्डन विक्रम देपावत, मदनदान, डी.अशोक, पवनदान किनीया, सुमेर साठी सहित अन्य वक्ताओं ने कुंवर प्रतापसिंह बारहठ को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में भाजपा नेता डूंगरदान सींथल, कुलदीप रत्नु सहित अन्य गणमान्य लोगों और छात्रावास के छात्रों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन जगदीशदान रत्नू ने किया