भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में युवाओं के प्रेरक रहे मंगल पांडे
मंगल पांडे सर्किल पर हुआ श्रद्धांजलि कार्यक्रम
बीकानेर। आजादी के प्रथम नायक अमर शहीद मंगल पांडे की 167वीं पुण्यतिथि पर मंगल पांडे स्मारक समिति की ओर से श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें अमर शहीद को पुष्पांजलि अर्पित की गई। साथ ही स्मारक समिति के सदस्यों ने गायों को हरा चारा और गुड़ खिलाकर मंगलपांडे को याद किया।
मंगलपांडे स्मारक समिति की सदस्य कामिनी विमल भोजक ने कहा कि अग्रेंजी हुकूमत के सामने सबसे पहले विद्रोह का जिसने बिगुल बजाया वो मंगलपांडे थे। उनके विद्रोह ने भारतीय जनमानस में आजादी के लिए संग्राम की चिंगारी भडक़ा दी थी। इसी संग्राम की चिंगारी ज्वाला बन गई और अंग्रेजों को भारत से खदेड़ दिया गया।
कार्यक्रम में समिति के शंकर सेवग, आरके शर्मा, राजेश शर्मा, नृसिंह सेवग, नितिन वत्सस, सत्यदेव शर्मा, राजीव गुप्ता, जेठमल सेवग, नरेन्द्र शर्मा, पूनमचंद शर्मा, मनोज चौधरी, अनु शर्मा सहित शाकद्विपीय मग ब्राह्मण समाज के कई लोग मौजूद रहे।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com