चालक हुआ घायल, अन्य कोई हताहत नहीं।
जयपुर। सांगानेर रेलवे स्टेशन पर अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि जबलपुर से जयपुर आने वाली इस ट्रेन के तीन डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए है।
दुर्घटना की जानकारी के तुरंत बाद रेलवे के आपातकर्मियों का दस्ता सांगानेर स्टेशन पर रवाना हुआ। रेलवे के सूत्रों के अनुसार ट्रेन के पटरी से उतरते समय इसकी गति काफी धीमी थी। हालांकि इस घटना में किसी भी यात्री को किसी तरह की कोई चोट नहीं पहुंची।
जानकारी के मुताबिक रेलवे लाइन पर चल रहे मरम्मत कार्य के कारण ट्रेन की रफ्तार कम थी। वहीं सांगानेर थानाधिकारी लाखन सिंह ने बताया कि जबलपुर से अजमेर जा रही दयोदय एक्सप्रेस जैसे ही सांगानेर रेलवे स्टेशन पर पहुंची चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए। जिससे इंजन पलट गया और गाड़ी के तीन डिब्बे भी पटरी से उतर गए।
उन्होंने बताया कि हादसे में कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ है। इंजन चालक खेमराज मीणा को हल्की चोट लगी है। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। रेलवे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी राहत कार्य की निगरानी कर रहें है।