क्षमता से ज्यादा बालकों को बैठाने और यातायात नियमों की पालना नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ की गई कार्रवाई।
बीकानेर। बाल वाहिनी चैकिंग अभियान में यातायात नियमों की पालना नहीं करने और वाहनों में क्षमता से ज्यादा बच्चों को ले जाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ आज कार्रवाई की गई। निजी स्कूलों में संचालित हो रही बाल वाहिनियों पर शहर के मुख्य चौराहों पर अलग-अलग दलों ने कार्रवाई की।
जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देश के बाद आज यातायात पुलिस ने कई स्थानों पर बाल वाहिनियों में नियमों का उल्लघन करने वालों पर कार्रवाई की। यातायात पुलिस के सब इंस्पेक्टर कासिम अली ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि शहर के अलग-अलग स्थानों पर टीमों ने बालवाहिनियों की जांच की।
वाहनों में क्षमता से ज्यादा बच्चों को ले जाने वाले वाहन चालकों के चालान काटने के साथ बालवाहिनियों में नियमों का उल्लघंन होता पाए जाने पर वाहनों को सीज किया जाएगा।