नगर स्थापना दिवस पर चंदे का पूजन कर निभाई परम्परा, देखें वीडियो…

0
390
नगर स्थापना दिवस

कोरोना महामारी से विश्व को मुक्त करने की ‘नगर सेठ’ से की कामना

बीकानेर। कोरोना महामारी के चलते आज नगर स्थापना दिवस पर परम्पराओं का निर्वहन किया गया। लॉकडाउन और कफ्र्यू की वजह से लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में गिने-चुने लोगों ने चंदे का पूजन कर रीति निभाई।

गौरतलब है कि शहर का आज 533वां स्थापना दिवस है लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते शहर में लॉकडाउन और कफ्र्यू लगा है। जिसके कारण शहर में हरतरफ सन्नाटा पसरा हुआ है। स्थापना दिवस पर शहर में पतंगबाजी और पारम्परिक पतंग चंदा उड़ाने की परम्परा भी रही है लेकिन जिला प्रशासन ने इस बार पतंगबाजी पर रोक लगा रही है। ऐसे में कुछ लोगों ने आज शहर के आराध्य देव लक्ष्मीनाथजी के मन्दिर में पारम्परिक चंदे का पूजन किया और वर्षों पुरानी नगर परम्परा का निर्वहन किया।

अनिल कुमार ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते पहली बार शहर के स्थापना दिवस पर पतंगबाजी नहीं की जा रही है। इसलिए परम्पराओं का निर्वहन करने के लिए चंदे का पूजन किया गया है और भगवान से पूरे विश्व को कोरोना महामारी से मुक्त करने की कामना की है।

Kamal kant sharma and Bhawani joshi newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here