आज नए क्षेत्रों से आए कोरोना संक्रमण के सात रोगी, हालात बन रहे खतरनाक

0
469
53 new cases of corona infection today, increase in corona patients in the district

अभी तक हुए 334, लूणकरनसर क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का यह पहला मामला

बीकानेर। जिले में आज कोरोना संक्रमण के सात नए रोगी आए हैं। ये सातों रोगी जिले के नए क्षेत्रों में सामने आए हैं। कोरोना संक्रमण की दृष्टि से जिले में अब हालात खतरनाक बनते जा रहे हैं।

न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार आज शाम करीब चार बजे जारी सूचना में तीन नए रोगी कोरोनासंक्रमण के होना बताया गया। इन तीन रोगियों में से दो महिलाएं उदासर क्षेत्र की हैं जो कि दिल्ली से यहां आई बताई जा रही हैं। वहीं एक युवक गंगाशहर क्षेत्र में रहने वाला है।

जानकारी मिली है कि यह युवक भी कहीं बाहर से आया था। फिलहाल इन तीनों की ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। वहीं आज शाम करीब छह बजे जारी की गई रिपोर्ट में सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने कोरोना संक्रमण के चार नए रोगी और आना बताया। इन चारों रोगियों में से एक गंगाशहर क्षेत्र में चौपड़ा स्कूल के पास रहने वाला 19 वर्षीय युवक है। वहीं लेडी एल्गिन स्कूल के पास रहने वाला 46 वर्षीय पुरुष, पवनपुरी क्षेत्र का 52 वर्षीय पुरूष और एक लूणकरनसर में रहने वाला 21 वर्षीय युवक शामिल है।

लूणकरनसर क्षेत्र में कोरोनासंक्रमण का यह पहला मामला है। अभी तक लूणकरनसर क्षेत्र अभी तक कोरोनासंक्रमण से बचा हुआ था। आज अभी तक आए कोरोना संक्रमण के सात रोगियों के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या जिले में 334 हो गई है। जिस प्रकार से कोरोना संक्रमितों की संख्या और संक्रमण के क्षेत्र बढ़ते जा रहे हैं, उसे देखकर लोगों का मानना है कि बीकानेर जिले में कोरोनासंक्रमण की दृष्टि से हालात खतरनाक बनते जा रहे हैं।

#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here