आरोपियों के खिलाफ नए आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज
सदर थाना पुलिस और डीएसटी की कार्रवाई
बीकानेर। सदर थाना पुलिस और डीएसटी ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अवैध देशी पिस्टल और दो कारतूस बरामद करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ नए आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज किए हैं। पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।
पुलिस अधीक्षक कावेंद्रसिंह सागर ने बताया कि अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत भुट्टो के बास और चौखूंटी फाटक के पास में ये कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपी टीपू सुल्तान पुत्र शेर मोहम्मद निवासी प्रताप बस्ती, चौखूंटी फाटक के पास, फरमान उर्फ लकी भुट्टा पुत्र अमजद खान उर्फ सलमान भुट्टा और मोहम्मद आरिफ पुत्र जमालदीन निवासी भुट्टो का बास हैं। तीनों कार्रवाई अलग-अलग की गई हैं।
उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोग शहर में अवैध हथियारों की तस्करी करने तथा किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। जिस पर इन कार्रवाईयों को किया गया। इन सभी कार्रवाईयों में सदर थाना के कांस्टेबल जगदीश की विशेष भूमिका रही है।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
एसआई मोनिका, एएसआई कोहरसिंह, हैड कांस्टेबल रामस्वरूप, हैड कांस्टेबल मुकेश, कांस्टेबल जगदीश, कांस्टेबल बजरंग, कांस्टेबल अभिषेक, कांस्टेबल राजेश, कांस्टेबल रामधन, कांस्टेबल कमलेश।
डीएसटी के हैड कांस्टेबल कानदान, हैड कांस्टेबल महावीर, कांस्टेबल करणपालसिंह।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com