बदमाश गैंग के तीन गुर्गे गिरफ्तार, 3 पिस्टल और 52 कारतूस जब्त

0
161

बड़ी वारदात को अंजाम देने की थे फिराक में, अब सलाखों के पीछे

गंगाशहर थाना पुलिस की कार्रवाई, आरोपियों से पूछताछ जारी

बीकानेर। गंगाशहर थाना पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सक्रिय बदमाश गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन आधुनिक पिस्टल और 52 कारतूस जब्त किए हैं।

पुलिस अधीक्षक कावेंद्रसिंह सागर ने न्यूज़फास्ट वेब को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रोहित राणा निवासी सीथल, राहुल निवासी पानीपत, हरियाणा और मोहित निवासी फ़लौदी के रूप में हुई हैं। ये तीनों आरोपी यहां किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। तीनों एक मोटर साइकिल पर सवार थे। गंगाशहर थाना पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से मोटर साइकिल भी जब्त की गई है। फिलहाल तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

कार्रवाई में ये रहे सक्रिय


गंगाशहर थाना प्रभारी परमेश्वर सुथार, एसआई मोनिका, एएसआई ताराचंद, हेड कांस्टेबल मांगीलाल, कांस्टेबल सीताराम, कांस्टेबल रघुवीरदान, कांस्टेबल गौरव और कांस्टेबल विक्रम सिंह।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here