गंगा की तर्ज पर कोलायत में विशेष आरती और दीपदान

0
351
कोलायत

कार्तिक पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

बीकानेर। कार्तिक पूर्णिमा पर सांख्य दर्शन के प्रणेता कपिल मुनि की तपोभूमि कोलायत में आयोजित पांच दिवसीय कोलायत मेले के अंतिम दिन आज हजारों श्रद्धालुओं ने कपिल सरोवर में आस्था की डुबकी लगाई।

जहां एक और हिंदू धर्म के श्रद्धालुओं ने कपिल मुनि के मंदिर में पूजा कर मंगलकामनाओं को लेकर प्रभू की प्रार्थना की वहीं दूसरी ओर कोलायत में पवित्र सरोवर के पास स्थित गुरुद्वारा साहिब में सिक्ख धर्मावलंबियों ने गुरु ग्रन्थ साहिब के आगे मत्था टेका और मंगलकामनाओं को लेकर गुरु की अरदास की। मेले में साधू-संतो के साथ बड़ी संख्या में विदेशी सैलानी भी मौजद रहे। प्रशासन की ओर से मेले में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये।

कार्तिक पूर्णिमा की पवित्र शाम को होने को विशेष आरती व दीपदान कर इस दिन को और भी वैभवशाली बनाया गया। गौरतलब है कि गंगा आरती की तर्ज पर पवित्र कपिल सरोवर में आज 11 सौ पंडितों ने विशेष आरती की। इस विशेष आरती में विदेशी सैलानियों ने मौजूद रहकर समारोह की भव्यता को तथा भारतीय संस्कृति को नजदीक से देखने की कोशिश की।

Kamal kant sharma newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here