पुलिसकर्मियों को किया जाएगा भेंट, बीकानेर के ग्रीन जोन में आने का है इंतजार
बीकानेर। लॉकडाउन -2 की समाप्ति पर सेना रविवार को यानि कल कोरोना वॉरियर्स का फूलों की बरसात और बैंड ध्वनि से उनका अभिनन्दन कर रही है। वहीं बीकानेर में एक अध्यापिका देशभक्ति के रंगों से अभिभूत सुरक्षा कवच मास्क पुलिस कर्मियों के सम्मान स्वरूप में बना रही है।
सरकारी अध्यापिका पूनम जोशी ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि यह तिरंगे के रंगों वाले कपड़े से ये मास्क उन कोरोना योद्धाओं के लिए बना रही है जिन्होंने इस महामारी में हमें बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी और बीकानेर की आन,बान तथा शान को बनाए रखा। बस, उन्हें इंतजार है बीकानेर के ग्रीन जोन में आने का, जैसे ही बीकानेर के ग्रीन जोन में आने की घोषणा होगी वैसे ही वह पुलिस के जवानों को तिरंगे मास्क भेंट करेंगी।
पूनम जोशी 19 मार्च से अपने खर्च पर मास्क बनाने का काम कर रही हंै। जोशी लगातार हजारों मास्क बनाकर कोरोना वॉरियर्स और जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क वितरण कर चुकी हैं।
Kamal kant sharma and Bhawani joshi newsfastweb.com