पैरों में छल्ले थे और पंखों पर लिखा था चारणपुर टू लाहौर
14 मार्च को छतरगढ़ थाना पुलिस ने पकड़ा था संदिग्ध कबूतर
बीकानेर। सीमावर्ती क्षेत्र छतरगढ़ में पुलिस पिछले दो महीनों से एक संदिग्ध कबूतर की मेहमान नवाजी में जुटी है। छतरगढ़ थाने का एक सिपाही इस संदिग्ध कबूतर के दाने, पानी के साथ-साथ इसकी सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रख रहा है।
दरअसल, छतरगढ़ तहसील के मोतीगढ़ गांव में वहां रहने वाले जमाल खान के घर से 14 मार्च को पुलिस ने एक संदिग्ध कबूतर बरामद किया था जिसके पंखों पर चारणपुर टू लाहौर 225 किलोमीटर संदेश लिखा था और पैरों में छल्ले बंधे थे। उस दौरान पुलिस ने इसकी सूचना गुप्तचर एजेन्सी को दे दी थी लेकिन अभी तक जांच नहीं होने की वजह से छतरगढ़ थाने के जवान विनोद को कबूतर की मेहमान नवाजी में तैनात किया गया है।
न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार तब पुलिस ने उच्च अधिकारियों व आईबी, बीएसएफ को इसके बारे में सूचना दे दी थी लेकिन लॉकडाउन के कारण कुछ एजेंसिया अभी तक जांच के लिए नहीं पहुंच सकी हैं। जिसके चलते इस मामले में जांच पूरी नहीं हो सकी और थाने का जवान विनोद इस कबूतर की मेहमान नवाजी कर रहा है। सिपाही विनोद ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि कबूतर के लिए दाने-पानी की पूरी व्यवस्था की गई है। साथ ही इसकी सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
एएसपी ग्रामीण सुनील कुमार ने बताया कि कबूतर की अब तक की जांच में कुछ विशेष जानकारी नहीं मिली है लेकिन सुरक्षा एजेंसियों के नहीं पहुंचने तक थाना स्तर पर कबूतर को रखने की व्यवस्था की गई है और सुरक्षा एजेंसियों को जांच के लिए लिखा गया है।
Kamal kant sharma and Bhawani joshi newsfastweb.com