ये संस्था कर रही है बेजुबान जीवों की सेवा, देखें वीडियो…..

0
397
बेजुबान जीवों

मछलियों को दाना, पक्षियों को चुग्गा और पशुओं को दे रही चारा

बीकानेर। लॉकडाउन के दौरान लोगों की सेवा के लिए तो कई संस्थाएं काम कर रही हैं लेकिन इंदिरा कॉलोनी की एक संस्था ऐसी है जो बेजुबान जीवों की सेवा में जुटी है। इस संस्था के कार्यकर्ता मछलियों को दाना, पक्षियों को चुग्गा और पशुओं को चारा देने का कार्य कर रहे हैं।

इंदिरा कॉलोनी मोहल्ला विकास एवं संघर्ष समिति पिछले कई दिनों से बेजुबान जीवों को चारा-दाना उपलब्ध करवाया जा रहा है। समिति के करणप्रताप सिंह ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि लॉकडाउन के बाद से ही मोहल्ले वासियों और समाजसेवी लोगों की सहायता से गायों को चारे की, श्वानों को खाने की व्यवस्था के साथ-साथ प्रतिदिन मछलियों को दाना डालने का काम संस्था की ओर से किया जा रहा है। वहीं पक्षियों को भी चुग्गा डाला जा रहा है।

उन्होंने सभी लोगों से यह अपील भी की है कि बेजुबान जानवरों की सहायता के लिए आगे आएं और संस्था का सहयोग करें। उन्होंने बताया कि संस्था के कार्यकर्ता आज तुलसी कुटीर स्थित गौशाला, पब्लिक पार्क स्थित लिली पौण्ड में मछलियों को दाना डालने पहुंचे। संस्था की ओर से यह कार्य लगातार प्रभु इच्छा तक किया जाएगा।

Kamal kant sharma newsfastweb.com

Bhawani joshi – 9414217266

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here