एमपी कॉलोनी की इस छात्रा ने सीबीएसई दसवीं में अर्जित किए 86.40 प्रतिशत अंक
बीकानेर। एमपी कॉलोनी में रहने वाली बालिका कनक सिंघल ने सीबीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षा में 86.40 प्रतिशत अंक अर्जित कर अपने स्कूल के साथ परिजनों को गौरान्वित किया है। इस बालिका की उपलब्धि पर परिवार के साथ-साथ कॉलोनी के सेक्टर तीन व चार में हर्ष की लहर है।
करणी नगर स्थित एक निजी स्कूल में पढऩे वाली छात्रा कनक सिंघल ने गणित विषय में 100 में से 98 और हिंदी विषय में 100 में से 94 अंक अर्जित किए हैं। सीबीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षा में कनक ने 86.40 प्रतिशत अंक हासिल किए, जिस पर शाला प्रबंधकों और विशेष रूप से कनक के शिक्षकों ने उसकी उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की है।
कनक सिंघल ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि उसकी दादी, माता-पिता व चाचा-चाची हमेशा उसे पढऩे, लगातार मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित करते रहे। इसलिए वो हमेशा नियमित रूप से सभी विषयों पर पूरा फोकस कर रखे हुए थी। नियमित रूप से पढ़ाई और उसकी मेहनत से परिणाम भी बेहतर रहे। जिसकी वजह से उसके परिजनों का मान बढ़ा है। कनक सिंघल ने बताया कि वो डॉक्टर बनना चाहती है और उसके लिए वो अभी से दिन-रात मेहनत करने में लगी है।
#Kamal kant sharma/Bhawani joshi www.newsfastweb.com