ले जा रहे थे अफीम, पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

0
273
They were carrying opium, police sent them behind bars

तीन आरोपी गिरफ्तार, दो किलो अवैध अफीम बरामद

डीएसटी व नोखा थाना पुलिस की अलग-अलग कार्रवाई

बीकानेर। नोखा थाना पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए तीन जनों को अवैध अफीम ले जाते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब दो किलो अवैध अफीम बरामद की। फिलहाल पुलिस आरोपियों से अवैध अफीम खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ में जुटी है।


नोखा थानाधिकारी ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि पहली कार्रवाई दौराने गश्त नोखा कस्बे में की गई। जिसमें गिरफ्तार किए गए आरोपी गणपतराम पुत्र गुमानाराम तथा सुनील पुत्र गणपतराम निवासी मालानी बास, नोखा हैं। दोनों आरोपियों के पास से एक किलो दस ग्राम अवैध अफीम बरामद की गई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी गणपतराम के विरूद्ध पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी सुनिल उक्त गणपतराम का पुत्र है। आरोपी नवरतन जाखड़ निवासी केड़ली पुलिस की भनक लगते ही मौका से भाग गया जिसकी तलाश जारी हैं।
उन्होंने बताया कि दूसरी कार्रवाई सबइंस्पेक्टर भोलाराम के नेतृत्व में की गई। जिसमें वार्ड 44 में गश्त के दौरान आारोपी बाबूलाल निवासी नोखा को गिरफ्तार कर उसके पास से 960 ग्राम अवैध अफीम बरामद की गई है। बाबूलाल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।


कार्रवाई में ये रहे शामिल
नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद, एसआई भोलाराम, एएसआई सौभाग्यसिंह, हैड कांस्टेबल बलवानसिंह, कांस्टेबल कैलाश विश्नोई, कांस्टेबल तुलसीराम, डीआरए गणेशाराम, कांस्टेबल पेमाराम, कांस्टेबल विक्रमसिंह, कांस्टेबल जितेन्द्र, जिला विशेष टीम के सब इंस्पेक्टर संजय ङ्क्षसह, एएसआई रामकरणसिह, साइबर सैल के हैड कांस्टेबल दीपक यादव, हैड कांस्टेबल कानदान, हैड कांस्टेबल अब्दुल सतार, हैड कांस्टेबल महावीरसिंह, हैड कांस्टेबल दिलीपङ्क्षसह, डीआरए पूनमचंद, कांस्टेबल देवेन्द्र, कांस्टेबल सूर्यप्रकाश व कांस्टेबल लखविन्द्रसिंह।

#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here