ये सात जिले हो सकते हैं रद्द, नॉर्म्स नहीं करते पूरे

0
582
These seven districts can be canceled because they do not meet the standards.

भजनलाल सरकार कर सकती है फिर से विलय

जल्दी ही हो सकती है कार्रवाई

बीकानेर। प्रदेश के सात नए जिलों का फिर से विलय किया जा सकता है। इन जिलों पर आपत्तियां आना शुरू हो गई हैं। दावा किया जा रहा है कि प्रदेश के सात जिले रद्द हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, समीक्षा में सात जिले ऐसे पाए गए हैं, जो नॉर्म्स पूरे नहीं करते हैं।


गौरतलब है कि अभी हाल ही में भजनलाल सरकार की ओर से प्रदेश के तीन नए जिलों को रद्द कर दिया है, जिनमें मालपुरा, सुजानगढ़ और कुचामन सिटी शामिल हैं। आचार संहिता लगने के बाद इन तीन नए जिलों की अधिसूचना अटक गई थी। भाजपा सरकार में राजस्व मंत्री हेमन्त मीणा ने विधानसभा में इन तीन नए जिलों के गठन की संभावनाओं पर विराम लगा दिया था। अब भजनलाल सरकार ने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार की ओर से बनाए गए 19 जिलों में से सात नए जिलों नए जिले के रूप में रद्द करने में जुटी बताई जा रही है।


गौरतलब यह भी है कि पूर्ववर्ती सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनाव में फायदा लेने के लिए नए जिलों के गठन का पिटारा खोल दिया था। बजट सत्र में 19 नए जिलों के गठन की घोषणा की थी। इन जिलों की अधिसूचना भी गहलोत ने विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले ही जारी कर दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here