रात को राहगिरों से करते हैं लूटपाट व मारपीट, शिकायत करने से भय खाते हैं पीडि़त लोग
बीकानेर। शहर में ऐसे कई स्थान हैं जो नकबजनों के अड्डे बने हुए हैं। आए दिन इन स्थानों पर लोगों को रोक कर सामान लूटे जाने की वारदातें होती रहती है लेकिन पीडि़त लोग पुलिस के पचड़े में पडऩे के भय से शिकायत नहीं कर पा रहे हैं। newsfastweb.com
विश्वस्त सूत्रों से न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के मुताबिक रामपुरा रेलवे क्रॉसिंग से होकर निकलने वाले बायपास पर, कानासर फांटा पर बने अण्डरब्रिज, लालगढ़ वर्कशॉप के पास का इलाका, मार्केण्डय महादेव मंदिर के पास वाली सड़क, सुभाषपुरा में लाल क्वार्टर के आस-पास, लाइन पुलिस चौराहे से विजया बैंक के सामने से होकर निकलने वाली सड़क पर तिराहे के आस-पास, आईजीएनपी कॉलोनी रोड सहित कई स्थानों पर नकबजनों की करतूतें आए दिन होती रहती हैं। अभी हाल ही में सुभाषपुरा स्थित लाल क्वार्टरों के पास एक कार को रोक कर उसमें बैठी सवारी की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक कर उससे सोना और करीब तीन लाख रुपए की लूट की गई थी। सदर थाना पुलिस इस मामले का खुलासा अभी तक नहीं कर सकी है।
गौरतलब है कि इस लूट की वारदात के बाद क्षेत्र के लोगों ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि रात को तकरीबन साढ़े दस बजे के बाद इस सड़क पर कई लोगों का जमावड़ा हो जाता है। ये लोग वहां से निकलने वाले लोगों को रोककर उनके पास से मोबाइल, जेवरात व नकदी लूट लेते हैं।
लोगों के अनुसार लाल क्वाटर्र काफी समय से खंडहर बन गए हैं, इनमें कोई नहीं रहता है। इस वजह से यह आपराधिक प्रवृति के लोगों के लिए अड्डे बन गए हैं। आपराधिक प्रवृति के लोग इन खंडहरों में बैठे शराब आदि नशा करते हैं और फिर वहां से आने-जाने वाले लोगों को रोक कर लूटपाट और मारपीट करते हैं। पुलिस की ओर से सुनवाई नहीं होने की आशंका के चलते पीडि़त लोग इन बदमाशों की शिकायत थाने लेकर नहीं पहुंच पाते हैं।
Kamal kant sharma newsfastweb.com